सैफनीः मुख्तार अब्बास नकवी से मिले सैफनी के हाफिज मुबारक साबरी

0

विधान केसरी समाचार

सैफनी। रविवार को मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर सैफनी के हाफिज मोहम्मद मुबारक ने मुलाकात की। जिसमें सभी सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान हाफिज मोहम्मद मुबारक साबरी मंडल महा मंत्री भाजपा अल्फांख्यक मोर्चा एवं मेहर अली बी डी सी मेम्बर और डॉ चंद्रपाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे।