पीलीभीतः सफारी गाड़ियों के आगे पेड़ पर चढ़ता नजर आया टाइगर

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के जंगल में सफारी का आनंद लेने आए पर्यटकों की गाड़ी के आगे एक टाइगर ने काफी देर तक चहलकदमी की। इस दौरान टाइगर ने पेड़ पर चढ़ने की भी कोशिश की, जिससे सफारी पर सवार पर्यटक रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने इस नजारे का वीडियो बना हो गए। पर्यटकों ने इस नजारे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी का उत्साह

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र के आगाज के बाद देश-विदेश से सैकड़ों पर्यटक यहां सफारी का आनंद लेने आते हैं। टाइगर के दीदार के लिए पर्यटक काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन कई बार उन्हें बाघ का दीदार नहीं हो पाता। हालांकि, इस सत्र में पर्यटकों को लगातार टाइगर के दीदार हो रहे हैं। रविवार को भी सफारी पर आए पर्यटकों को एक टाइगर ने काफी देर तक अपने करीब देखा।

टाइगर ने पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की इस रोमांचक घटना के दौरान टाइगर ने सफारी गाड़ियों के आगे मटरगश्ती की और फिर कच्ची पटरी के किनारे स्थित एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की। टाइगर ने अपने नाखूनों से पेड़ पर प्रहार किया, जिससे पर्यटकों में और भी अधिक रोमांच का माहौल बन गया। इस नजारे को देखकर पर्यटकों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

डिप्टी डायरेक्टर की सुरक्षा अपील

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने पर्यटकों से अपील की है कि वे वन्यजीवों को दूर से देखें और उनके पास जाने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि अगर वन्य जीव को खतरा महसूस होता है, तो वे आक्रामक हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सफारी गाइड और जिप्सी चालकों को नियमित रूप से ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे वन्य जीवों के सामने आने पर रचित दरी बना सकें।