पीलीभीतः पश्चिम बंगाल पहुचे गन्ना मंत्री एवं वन मंत्रीः राजभवन में राज्यपाल डा0 बोस को कुम्भ मेले में आने का दिया न्योता
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज सोमवार को प्रदेश के वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना के साथ कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल डा0 सी0वी0 आनन्द बोस से मुलाकात की और उनकों प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिए आमंत्रण पत्र भेट किया और कुम्भ में आने न्योता दिया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री गंगवार ने पीलीभीत की सुप्रसिद्ध बासुरी भी भेट कर उनकों पीलीभीत के इस प्रोडेक्ट के वारे में जानकारी दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुम्भ मेले में पश्चिम बंगाल के विशिष्टजनों के आमंत्रण हेतु नामित किये गये राज्यमंत्री श्री गंगवार वन मंत्री श्री सक्सेना आज कोलकाता स्थित राज भवन में पहुचे जहा महामहिम राज्यपाल से भेट कर महाकुम्भ में आने का अनुरोध किया साथ ही प्रयागराज में होने वाले इस दिव्य एवं भव्य कुम्भ मेले के इतिहास एवं उसके धार्मिक पौराणिक महत्व के वारे में विस्तार से चर्चा की। भेट के दौरान महामहिम राज्यपाल डा0 बोस ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कुम्भ मेले में आने की इच्छा जताई साथ ही कहा की कुम्भ में पहुचना गौरव की बात है।