शीशगढः भट्ठा मजदूर की बेटी से गैंगरेप करने बाले दोनों आरोपी गिरफ्तार भेजें जेल

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। जंगल में घास काटने बाली युवती के साथ गैगरेप की घटना को अंजाम देने बाले दोनों आरोपियों को आज सोमवार को पुलिस ने सहोड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी भागने की फिराक में थे।

ज्ञात हो कि गत दिवस थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ईंट भट्ठा मजदूर की 20वर्षीय बेटी अपनी चाची के साथ जंगल में घास काटने गईं थी।आरोप है कि गाँव के ही कादिर और माजिद घास काटने बाली चाची भतीजी के पास पहुँचे और दोनों युवकों ने चाची को उनके दुपट्टे से पेंड़ से बाँधकर युवती से गैंगरेप कर अश्लील वीडियो भी बना लिया।वीडियो बनाकर आरोपियों ने शोसल मीडिया पर वायरल कर दी थी।मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल को भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी थी।मगर आरोपी घर से फरार थे।आज सोमवार को पुलिस ने सहोड़ा तिराहे से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने वताया कि युवती से गैंगरेप करने बाले आरोपियों को सहोड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी भागने की फिराक में थे।