लखीमपुर खीरी: बाप और दो बेटों ने की खुदकुशी: जमीन के छोटे से टुकड़े ने तबाह किए दो परिवारः रामनरेश का तो पूरा कुनबा उजड़ गया

0

विधान केसरी समाचार

मैलानी/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के बाबूपुर गांव में मकान के विवाद में पहले रामनरेश और दो दिन बाद उनके दो पुत्रों ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सिपाही और उसके परिवार के लोगों को जेल भेजा है। लखीमपुर खीरी के बांकेगंज के बाबूपुर गांव में जिस दो कमरे और छप्पर वाले घर के विवाद में तीन लोगों की जान चली गई, वह घर मृतक राम नरेश के सगे भतीजे तिलकपुर गांव निवासी रमेश को सौंपा गया है। रमेश ने ही अपने चाचा और चचेरे भाइयों का अंतिम संस्कार किया है। जमीन के छोटे से टुकड़े और घर के विवाद में दो परिवारों को तबाह कर दिया।थाना मैलानी के बांकेगंज पुलिस चैकी क्षेत्र के बाबूपुर गांव में स्थित घर और तिलकपुर गांव के पास 12 बीघा जमीन हड़पने के लिए सिपाही आरती, उसकी मां, छोटी बहन और भाई लगातार कोशिश कर रहे थे। वृद्ध रामनरेश और उनके पुत्र मुकेश व सुधीर को घर खाली करने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने राम नरेश की एक न सुनी और महिला सिपाही का ही पक्ष लिया। इससे आहत होकर पहले रामनरेश और फिर उसके दोनों पुत्रों ने भी आत्महत्या कर ली। इससे रामनरेश का पूरा कुनबा उजड़ गया। जिस घर के लिए विवाद था, उसमें चिराग जलाने वाला भी कोई नहीं बचा।सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने महिला सिपाही आरती, राम देवी, शशिबाला और भाई शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरती के साथ ही उसका दो माह का बेगुनाह बच्चा भी जेल चला गया। अब हालत यह है कि आरती के परिवार के सभी लोग जेल में बंद हैं। जिस भूमि के विवाद में दो परिवार तबाह हो गए, उसका उपयोग करने वाला कोई नहीं बचा।

ये है पूरा मामला

लखीमपुर खीरी के बांकेगंज के बाबूपुर गांव में महिला सिपाही पर मकान खाली कराने के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाकर जान देने वाले बुजुर्ग के दो बेटों ने भी 36 घंटे के भीतर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह ट्रेन से कटकर जान देने वाले छोटे बेटे ने भी सुसाइड नोट में महिला सिपाही और उसके परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लिखा है कि इस परिवार की वजह से उसके पिता की जान गई, अब वह भी जान दे रहा है। पुलिस ने सिपाही, उसकी मां, बहन, भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं बांकेगंज चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। सिपाही अजय पांडे को निलंबित किया गया है। घटना थाना मैलानी क्षेत्र के बाबूपुर गांव की है। यहां रहने वाले 60 वर्षीय रामनरेश ने बुधवार रात घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी। उनके बेटों मुकेश (28) व सुधीर (25) ने पुलिस से शिकायत कर सिपाही आरती निगम (डायल-112 में तैनात), उसकी मां रामदेवी, बहन शशिबाला और भाई शिवम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। कहा था कि सिपाही से आजिज आकर पिता ने जान दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस बीच शुक्रवार सुबह सुधीर शौच के लिए बाहर गया था। उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। यह सुन बड़े भाई मुकेश ने घर में फांसी लगा ली। दो दिन में रामनरेश का पूरा परिवार खत्म हो गया। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पिछले कुछ समय से दोनों परिवारों में मकान को लेकर विवाद चल रहा था। सुलह के भी प्रयास हुए, पर बात बनी नहीं। घटना की जांच की जा रही है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

राम नरेश और उसके पुत्रों के खुदकुशी करने के बाद बाबूपुर गांव स्थिति घर की चाबी तिलकपुर गांव निवासी भतीजे रमेश को सौंप दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

गवेंद्र पाल गौतम, सीओ गोला