प्रतापगढः निष्पक्ष एवं सावधानी पूर्ण मतगणना संपन्न कराए, शिकायत मिलने पर होगी कठोर कार्यवाही – सीडीओ

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद की मतगणना दिनांक 19 दिसंबर 2024 को जनपद में पवित्रता, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के कुशल निर्देशन में विकास भवन सभागार में मतगणना अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें सुपर मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा डॉ विंध्याचल सिंह, उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज डॉ मो0 अनीस एवं एआरपी धर्मेंद्र कुमार ओझा और नसीमुद्दीन द्वारा मतगणना की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बारे मे बारी की से विस्तार पूर्वक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा मत पेटिका को खोलने और तथा सील खोलने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 दिव्या मिश्रा ने मतगणना अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता, संलिप्तता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी इसके लिए अधिकारी एवं कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होंगे। मतगणना प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त करें। मतगणना संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया जान ले एवं अपनी शंकाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर से जरूर प्राप्त कर ले और उनसे उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर ले, इस उप निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शिता ,पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।

निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से करना है। मोबाइल फोन मतगणना स्थल पर पूर्णतया प्रतिबंधित है। एजेंट मोबाइल फोन मतगणना स्थल पर नहीं ले जाएंगे। अपर जिलाधिकारीध्उप निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कहा कि एक टेबल की एक टीम में एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होगा। मतगणना प्रातः 8ः00 बजे से कराई जाएगी, सभी मतगणना कार्मिक प्रातः 6ः00 बजे मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे। मतगणना स्थल पर समय से पहुंचकर डिकोड कराकर मतगणना टेबल पर पहुंचेंगे। अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों के विरुद्ध आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ मोहम्मद अनीस एवं धर्मेंद्र कुमार ओझा ने मतपत्र लेखा भाग 1, भाग 2, वैध और अवैध मत पत्र, मतगणना संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर रणवीर सिंह, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।