प्रतापगढः राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर के छात्रों का खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन के लिये किया गया स्वागत

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में दिनांक 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर 2024 तक किया गया जिसमें प्रयागराज मण्डल जोन-3 द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर के 04 छात्रों वीरू पाण्डेय, अमन यादव, विशाल सरोज व शनि सरोज का चयन वालीबाल प्रतियोगिता में एवं 01 छात्र अरसद अली का चयन कबड्डी प्रतियोगिता के लिये किया गया था, छात्रों ने कठिन परिश्रम कर प्रदेश में (वालीबाल एवं कबड्डी खेल) उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। छात्रों के विद्यालय वापस लौटने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा छात्रों का मार्ल्यापण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। उन्होने छात्रों को प्रदेश में विद्यालय को अग्रेत्तर अग्रिम पंक्ति में लाने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह सहित राम बहादुर, प्रशान्त मिश्रा, शशांक शेखर सिंह, जय मंगल सिंह, दिप्ती सिंह एवं प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।