शाहाबाद: दस बजे के बाद नहीं बजेगा अब डीजे- कोतवाल
विधान केसरी समाचार
शाहाबाद/रामपुर। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत द्वारा नगर के समस्त बारात घरों के मालिकों एवं डीजे संचालकों की एक बैठक बुलाई । जिसमें उन्हें रात 10 बजे के पश्चात किसी भी परिस्थिति में डीजे ना बजाने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही बारात घरों के मालिकों को भी उन्होंने पूरे परिसर के साथ-साथ वाहन खड़ा करने के स्थान पर भी कैमरे लगवाए जाने के निर्देश के साथ किसी भी प्रकार से हर्ष फायरिंग की अनुमति किसी भी पार्टी को न देने की सख्त हिदायत थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा बारात घर व डीजे संचालकों को बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार का दबाव कोई उन पर इन नियमों को तोड़ने का डलता है तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं, पुलिस उन पर कानूनी कार्रवाई कर करेगी।