बाराबंकीः पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए सात गौ तस्कर, दो घायल
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। स्वाटध्सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल सहित कुल 07 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन, एक मोटर साइकलि व अन्य सामान बरामद किया गया।
बीती रात्रि को यूपी 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां दूध डेरी के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर स्वाटध्सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अदद पिकप वाहन खड़ा है तथा तिरपाल से ढ़का हुआ है व डाले में रस्सी रखी है तथा एक अन्य वाहन ईको में एक लोहे का चापड़, एक चाकू, एक छूरी पायी गयी। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करोंध्बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो गौ तस्करोंध्बदमाशों सरवर पुत्र मो0 उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर व गुफरान पुत्र मो0 रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जपनद बाराबंकी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण सरवर व गुफरान उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं मौके से भाग रहे पांच अन्य बदमाशों मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी व मो0 अजीज पुत्र मो0 रईश निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण सरवर व गुफरान उपरोक्त के कब्जे से दो तमंचा .315 बोर व दो खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 513ध्2024 धारा 3(5)ध्109 बीएनएस, 3ध्8 गोवध निवारण अधिनियम, 3ध्25ध्27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं तथा गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त हैं जिनका आपराधिक इतिहास है।