बाराबंकीः टाइम सिटी ग्रुप का चेयरमैन पंकज पाठक हुआ गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। जिले में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने टाइम सिटी ग्रुप और इससे जुड़ी करीब 15 कंपनियों के लखनऊ निवासी चेयरमैन पंकज पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज पाठक पर आरोप है कि उसने निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की।

बता दें कि टाइम सिटी ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने छह साल में पैसा दोगुना करने या दोगुने कीमत की जमीन देने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। कंपनी ने विभिन स्कीमों में निवेश कराकर लोगों को भारी मुनाफा कमाने का सपना दिखाया। निवेशकों का आरोप है कि टाइम सिटी ग्रुप ने अपनी करीब 15 कंपनियों का मकड़जाल फैलाकर सैकड़ों लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं।

लोगों की रकम विभिन्न स्कीमों में लगवाने के बाद छह साल में दोगुना करके वापस करने या उसके एवज में दोगुनी कीमत की जमीन देने का वादा किया गया था। इस धोखाधड़ी में कुशीनगर के सुब्बन सिंह जैसे एजेंट्स भी इस ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने खुद निवेश किया और 100 अन्य लोगों को भी निवेश करवाया।

देवा कोतवाली में दर्ज केस के अनुसार पंकज पाठक (चेयरमैन) बेबी पाठक (एचआर हेड) संतोष कुमार (निदेशक) के साथ 10 अन्य आरोपी इस घोटाले में शामिल हैं। पुलिस का कहना है मामले की गहराई से जांच की जा कर रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।