बाराबंकीः कांग्रेसजनों ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी का जन्मदिवस

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष त्याग, तपस्या, बलिदान की प्रतिमूर्ति सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस आज कांग्रेसजनों ने उल्लासपूर्णं माहौल में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला तथा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने रक्तदान किया। उक्त अवसर पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार, ब्लड बैंक के इंचार्ज डा0 मनीष यादव, एलटी आर.पी. यादव, एल0टी0 विवेक कुमार, एलटी शनि वर्मा एवं अंकिता मिश्रा ने सभी रक्त दाताओं की स्वास्थ जाँच सुनिश्चित की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर गगनभेदी नारों के साथ कांग्रेसजनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराके अपने प्रिय नेता की लम्बी उम्र की कामना की तदोपरान्त जिला अस्पताल में पहुंचकर आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेस पार्टी, युवक कांग्रेस तथा अनुसूचित जाति विभाग के कांग्रेसजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाकर रक्तदान किया। रक्त दान करने वालों में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत, जितेन्द्र वर्मा लम्बरदार, शुभम मिश्रा, रितेश रावत, सूरज रावत, अखिलेश रावत, शुभम वर्मा, आदि कांग्रेसजन थे।

रक्तदान करने वाले कांग्रेसजनों युवक कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग के कांग्रेसजनों का उत्साह वर्धन करते हुये पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि, रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है, इससे बड़ा दान कोई नही है। यह मनुष्य के जीवन को बचाने में काम आता है। इसे कृतिम रूप से नही बनाया जा सकता सिर्फ मानव द्वारा दान दिया जा सकता है और इस पहल को अपने प्रिय नेता श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन पर आयोजित कर रक्तदान करना श्रीमती सोनिया गांधी की समाज सेवा के सिद्धांतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धिता को दर्शाता है। कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुये कहा कि, सोनिया जी का पूरा जीवन सेवा त्याग, और बलिदान की मिशाल है उनके जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिये गर्व की बात है। और ऐसे अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करना सद्भावना और सेवा भाव को दर्शाता है।

यूपीए की चेयरपर्सन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी सांसद के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर में हिस्सेदारी निभाकर उन्हे जन्मदिन की बधाई तथा लम्बी उम्र की कामना करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, श्रीमती गौरी यादव, तस्लीमन खान, कमल भल्ला, के0सी0 श्रीवास्तव, शईस्ता अख्तर, मीरा गौतम, प्रशान्त सिंह, अखिलेश वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा, मोईनुद्दीन अंसारी, दानिश खान, अब्दुल समद, मोहम्मद कामिल, गोपी कनौजिया, अजय रावत, जितेन्द्र वर्मा, शुभम मिश्रा, रितेेश रावत, सूरज रावत, अखिलेश रावत सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन थे।