मिर्जापुर: विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा का ग्रामीणों ने किया स्वागत

0

विधान केसरी समाचार

चुनार/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र के हसौली गांव में शनिवार की देर शाम वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने गांव के विद्युतीकरण समस्या से उनको अवगत कराया एवं मौजा मचखानी में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि किए जाने की मांग किया।

उन्होंने गांव में 63 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर एवं मौजा मचखानी में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की घोषणा किया। गांव के पुराने पोल एवं तार को भी बदलने का आश्वासन दिया। इसके बाद घसरौड़ी गांव में सतीशचंद्र त्रिपाठी के आवास पर पहुंच उनसे मिलकर उनकी मां के निधन पर गहरा शोक जताया।इस दौरान ग्राम प्रधान अभिनव तिवारी,केशरी नंदन चतुर्वेदी,रंजन द्विवेदी,अंजनी नंदन द्विवेदी,रजनीश दुबे,सदावृक्ष सिंह,अजय पांडेय,सदावृक्ष सिंह,रिंकेश्वर दूबे, सच्चिदानंद दूबे,अमित कुमार,ओमप्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।