लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा आठ की छात्रा लापता, मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जानकारी होने के बाद खोजबीन करने के बाद परिजनों ने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि अवध विहार कालोनी थाना सरोजनी नगर निवासी मो० मोनिस पुत्र शाहिद अनवर के अनुसार उनकी 12 वर्षिय उनकी भतीजी अलिशवा शेख पुत्र दानिस शेख शिवानी पब्लिक स्कूल सेक्टर ओ आशियाना में पढ़ती है और वह कक्षा आठ की छात्रा है। बीते 7 दिसम्बर को वह अपने अवध विहार स्थित घर से अपने ड्राइवर व अन्य भाई बहन के साथ पढ़ने गयी थी ।

आरोप हैं कि स्कूल में छुट्टी के बाद लगभग 12 बजे दोपहर में अलिशबा अपने भाई बहनो के साथ स्कूल से निकली और ड्राइवर से वहीं रूकने की बात कह लापता हो गई। वहीं लापता छात्रा के परिजनों के अनुसार काफी देर इंतजार करने के बाद उनके ड्राइवर ने घर पहुंच उन्हें उनकी भतीजी के लापता होने की जानकारी दी। जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे खोजबीन करने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार लापता छात्रा के चाचा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश की जा रही है।