लखनऊ: पत्नी से विवाद के चलते अधिवक्ता ससुर संग दामाद ने साथियों संग मिलकर की मारपीट दी धमकी

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक अधिवक्ता ससुर संग दामाद ने पत्नी विवाद के चलते साथियों संग घर पहुंच मारपीट करने के साथ असलहे से जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपित दामाद सहित उसके साथी फरार हो गए। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुरा निवासी राजकिशोर अवस्थी पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल अवस्थी के अनुसार वह पेशे से अधिवक्ता है। उनकी पुत्री का विवाह विकासनगर लखनऊ निवासी अनूप पाण्डेय के साथ हुआ था। जिससे उसकी पुत्री का विवाद चल रहा है।

आरोप है कि बीते 8 दिसम्बर की शाम करीब सात बजे उनके दामाद अनूप पाण्डेय ने अपने दो साथियों संग उनके घर का दरवाजा खटखटा गेट के अन्दर आकर के उन्हें जोरदार थप्पड़ मार असलहे से जान से मारने की नियत से उन्हें धमकी देने लगा और उनके शोर मचाने पर वह अपने साथियों संग फरार हो गया । वहीं घटना की सारी करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके चलते उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जता दामाद व उसके साथियों के खिलाफ स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।