लखनऊः खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैत्रीपूर्ण मैच में महापौर एकादश ने शानदार जीत दर्ज की

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में हुए एक दिलचस्प क्रिकेट मुकाबले में महापौर एकादश ने पत्रकार एकादश को 11 ओवर शेष रहते हुए हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने टॉस उछाला, जिसे पत्रकार एकादश ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालांकि, पत्रकार एकादश का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा।

पूरी टीम 25 ओवर में केवल 128 रन ही बना सकी। टीम के कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। विक्रम श्रीवास्तव 22 अजय शर्मा 21 प्रवीन राय 11 विनय शंकर अवस्थी ने 10 रन बनाए इसके बाद महापौर एकादश की ओर से पार्षदों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अनुराग मिश्रा श्अन्नु ने 39 रन बनाएश् मुकेश सिंह मोंटी और सौरभ सिंह श्मोनूश् ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी धुआंधार पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और टीम को शानदार जीत दिलाई।मैच के अंत में महापौर सुषमा खर्कवाल ने दोनों टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।यह मुकाबला खेल के प्रति समर्पण और आपसी सौहार्द का प्रतीक बना। पत्रकार और पार्षदों के बीच इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।