Sonebhadra: L2 अस्पताल में 5 घण्टे तक मृतक के शव के पास बैठे रहे परिजन शव को ले जाने के लिए नही मिला शव वाहन,

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

अमवार दुद्धि का रहने वाला गरीब असहाय ने अपने 18 वर्षीय पुत्र को खो दिया।

सोनभद्र। मेडिकल कालेज लोढ़ी में आये दुद्धि अमवार के मरीज को बुखार व लैट्रिन हो रहा है जिसमे दवा इलाज किया गया अचानक सुबह 9 बजे उसकी मृतु हो गई जिसमें परिजनों ने कहा कि अपने लड़के को घर ले जाने के लिए कोई गाड़ी नही मिला निजी साधन के लिए पैसा नही है कैसे जाएंगे घर। मंगलवार की सुबह मौत हो गई तो कर्मचारियों ने शव को मेडिकल कालेज परिसर में एस्टेचर पर रखवा दिया। इस दौरान शव पाँच घण्टे वहीं रखा रहा और यहां से लोग निकलते रहे। लेकिन किसी तीरमदाजों ने शव को भेजने का कोई उचित सलाह नही दिया। दोपहर 2 बजे मीडिया को सूचना मिला उसके बाद तत्काल टीम पहुची। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल को सेल फोन के माध्यम से सूचना दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि गाड़ी भेजी जा रही शव को गांव तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था कराया जाएगा। वही हॉस्पिटल में मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी डॉक्टर ने मदद नही किया। लेकिन बुजुर्ग के पास पैसा नहीं थे। मृतक महेश पुत्र सीताराम उर्म 18 वर्ष निवासी दुद्धि अमवार ,गोहड़ा गांव का रहने वाला है ।परिजनों ने बताया कि बुखार व लैट्रिन हो रहा था सोमवार को 12 बजे लाये थे इलाज कराने आज मंगलवार को सुबह 9 बजे मौत हो गई।