जामो: शादी में गए युवक की हत्या, मचा हडकंप

0

विधान केसरी समाचार

जामो/अमेठी। बीते सोमवार की रात पड़ोस के गांव में आयोजित शादी कार्यक्रम में गए युवक की हत्या कर हत्यारों ने शव खेत में फेंक दिया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देख परिजनों व पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की शिनाख्त कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निदेश दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र जामो के अंतर्गत जोरावरपुर मठिया कल्याणपुर पर्वतपुर निवासी 24 वर्षीय संजीव मिश्र पुत्र रजनीश मिश्र बीते सोमवार की रात भवनशाहपुर निवासी अनुज सिंह के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात 12 बजे तक उसके घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने संजीव के मोबाइल पर कई बार काल कर बात करने का प्रयास किया लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उर्मिला सिंह शिक्षण संस्थान के पीछे सड़क से लगभग 800 मीटर दूर स्थित संतोष तिवारी के खेत में ग्रामीणों ने संजीव का शव पड़ा हुआ देखा। शव के गर्दन और गले पर चोट के निशान थे। नाक और कान से भी खून बहा था।

मृतक का जैकेट तथा स्वेटर कुछ दूर पर पड़ा मिला। जिससे लग रहा था कि मृतक ने जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा। मामले की सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मृतक के पिता व परिजनों के साथ ही एसएचओ जामो विनोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं एसपी अनूप सिंह व सीओ गौरीगंज भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र करने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक संजीव मिश्र जामो कस्बे में अपने एक मित्र के साथ मिलकर किड्स प्ले स्कूल चलाता था। संजीव अपनी मां से बेहद लगाव रखता था। उसकी मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए जामो व जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।