अमेठीः जिले में लंबे अर्से से चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला यहां के लिए नया नहीं है। इसके तीन माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के सोनारी गांव में धर्म परिवर्तन का खेल बेनकाब हुआ था। तब पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा था। वहीं जिला मुख्यालय की कोतवाली गौरीगंज के कई गांवों में कई सालों से मिशनरियां सक्रिय हैं। जो प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करा रही हैं। लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस सीधे दखल देने से बचती नजर आती है। ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर ही कभी कभार कार्रवाई की जाती है। जिले में धर्म परिवर्तन का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अंतर्गत ईसाई मिशनरियां कई वर्षों से सक्रिय हैं।

क्षेत्र के रैकवारन का पुरवा में कई साल से प्रार्थना सभा चलाई जा रही है। यहां श्रीराम सरोज पास्टर फिलिप बन गए हैं। जो तरह-तरह के प्रलोभन देकर दलित समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वह अपने घर बुलाकर लोगों को धार्मिक पुस्तकें वितरित कर सत्संग के बहाने ईसाई धर्म की नीतियां समझाते हैं। कुछ बाहरी लोग भी सत्संग में शामिल होकर लोगों के धर्म परिवर्तन के लिए उनका माइन्डवाश करने का प्रयास करते हैं। वहीं गौरीगंज के ही छिटेपुर, रोहसी, चंदईपुर, खरावां, अत्तानगर आदि गांवों में भी सैकड़ों लोग प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं। रामगंज थाना क्षेत्र में भी मिशनरियों का नेटवर्क फैल रहा है। बीते सात सितम्बर को क्षेत्र के सोनारी गांव के गोकुल ने पुलिस को तहरीर देकर अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर प्रार्थना सभा बुलाकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी अवधेश उर्फ विकास के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जेल भेजा था। अब एक बार फिर इसी थाना क्षेत्र के अग्रेसर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। लेकिन पुलिस की इंटलीजेंस एजेंसियां धर्म परिवर्तन का खेल रोक पाने में नाकाम साबित होती दिख रही हैं।