प्रतापगढः डिजिटल रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जनपद में कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा पुलिस चैकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 7 साल की मासूम बच्ची परचून की दुकान पर अकेली बैठी थी। इसी दौरान एक युवक दुकान पर समान खरीदने आया और बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ डिजिटल रेप कर फरार हो गया। बच्ची ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद बच्ची के पिता की तहरीर पर कंधई पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध डिजिटल रेप, पॉक्सो एक्ट व एससी एसटी समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गयी। युवक के घर व आसपास काफी तलाश के बावजूद युवक नहीं मिला। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। मंगलवार को एसएचओ कंधई अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कंधई पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के नरायनपुर चैराहे के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।