बीसलपुर: गन्ने से भरें वाहन बीसलपुर शाहजहांपुर व बिलसंडा मार्ग पर खड़े होने के कारण घंटों लगा जाम
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति से अधिक इंडेंट जारी कर देने के कारण गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानांे की ट्रैक्टर ट्रालियों की लाइनें बीसलपुर शाहजहांपुर व बिलसंडा मार्ग पर लग गईं। जिसके कारण कई घंटे तक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।
किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ने की पेराई कछुआ गति से होने के कारण चीनी मिल का यार्ड पूरी तरह गन्ने से भरी ट्रालियों से भर गया। इधर गन्ने का इंडेंट अधिक जारी हो जाने के कारण गन्ना आपूर्ति करने के लिए क्षेत्रीय किसान गन्ने को अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों तथा बैलगाड़ियों में भरकर चीनी मिल तौल कराने पहुंच गए। यार्ड में पहले से ही गन्ने की ट्रालियां, ट्रक व बैल गाड़ियां खड़ी होने के कारण अंदर बिल्कुल जगह नहीं रही। जिसके कारण गन्ना कृषकों ने अपने गन्ने से भरे वाहनों की लाइनें बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग तथा बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर लगा दी। इसके बाद उधर से आने जाने वाले वाहनों की लाइन बड़ी संख्या में लग गई और दोनों मार्गों पर यही कारण था कि कई घंटे तक जाम लगा रहा। इधर चीनी मिल पुलिस चैकी पर मौजूद दो सिपाही हाथ पैर मारते रहे। किंतु गन्ने से भरे वाहनों के कारण जाम नहीं खुलवा सके। काफी देर बाद कोतवाली से पुलिस आने के बाद उन्होंने वमुश्किल गाड़ियों को निकलवा कर जाम खुलवाया तब कहीं जाम में फंसे यात्री अपने गंतव्य पर रवाना हो सके।