उन्नावः एसपी ने थाना बेहटा मुजावर का किया वार्षिक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले में एसपी दीपक भूकर द्वारा थाना बेहटा मुजावर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविन्द कुमार चैरसिया उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आवासीय बैरक का विधिवत निरीक्षण किया तथा शस्त्रों एवं थाने पर मौजूद अन्य लॉजिस्टिक्स की सूची अनुसार जांच की जिसके बाद अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक किया तथा थाना प्रभारी बेहटा मुजावर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और ग्राम चैकीदारों को शर्दी के मौसम को देखते हुए अंग वस्त्र एवं कंबल वितरित किये ।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा अखिलेश सिंह थाना दही का अर्ध्दवार्षिक निरीक्षण किया ।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आवासीय बैरक का विधिवत निरीक्षण किया तथा शस्त्रों एवं थाने पर मौजूद अन्य लॉजिस्टिक्स की सूची अनुसार जांच की । अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक किया तथा थाना प्रभारी दही को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी ने नवनिर्मित पुलिस पिकेट केन्द्र का विधि विधान से पूजन कर उद्घाटन
एसपी दीपक भूकर पुलिस द्वारा थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरईपुर में नवनिर्मित पुलिस पिकेट केन्द्र का विधि विधान से पूजन कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविन्द कुमार चैरसिया तथा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।