उन्नाव: 13 दिसंबर को महिला जनसुनवाई का आयोजन निरीक्षण भवन में होगा
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को एकता सिंह सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में प्रातः 11ः00 बजे से निरीक्षण भवन (पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस), में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। उक्त जनसुनवाई में सदस्य द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक,आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद के उच्चाधिकारियों (प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग) साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षाध्महिला जनसुनवाई की जायेगी।जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओ एवं बच्चो के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ से जनसाधारण को जागरूक किया जायेगा। महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की जायेगी, जिसमें जनपद की महिलाएं घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न आदि विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धी प्रार्थना पत्र सदस्या को सौंपकर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार-विमर्श कर सकती हैं।