शाहबाद: पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक पर की रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। ग्राम नगला पूर्वा कुढ फतेहगढ़ जिला संभल निवासी नाहर खान पुत्र सरफराज ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है नाहर खान का आरोप है कि उसका भाई मुख्तयार खान कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी व नन्हीं बेटी के साथ रिश्तेदारी में गमी में शामिल होने जा रहा था । ढकिया शाहबाद मार्ग पर अज्ञात डंपर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था, परंतु रास्ते में ही मुख्तयार की मौत हो गई।