बाराबंकी: सुंदर काण्ड व भजन संध्या का हुआ आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी । बाबा रामशरण दास भागवत दास कुटी हनुमान मंदिर मसौली पर प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार भी सुंदर काण्ड व भजन संध्या का आयोजन किया गया ।

मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल दास ने गणेश वंदना से शुरूवात की गणपति जी गणेश को मनाईये , सारे कार्य पूर्ण होवेगे । राम जी के प्यारे हनुमान । बालाजी मेरे घर आना ।।ऊं नाग भजन -गाया दुनिया चले न श्रीराम के बिना । रामजी चले न हनुमान के बिना ।। पार होगा वहीं जिसे पकड़ो राम ।वीरो में हो वीर हनुमान तुम्हारा क्या कहना । जिस भजन में राम का नाम न हो उस भजन को गाना न चाहिये सांवरे सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया । मोहित वर्मा ने दुनिया में देव हजारों है बजरंगबली क्या कहना । गाया राधे राधे जापों चले आयेंगे बिहारी । नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो ्राघव के चरण जहां हो वहां मेरा ठिकाना हो । मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना । मेरा कोई न सहारा बिन तेरे नंदलाल सवारियां मेरे । बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तौहरे मन्दिर में ।भजन संध्या मेंष् गाया।

सुंदरकांड के बाद उपस्थित भक्तों ने सुंदर-सुंदर भजन गाए। जिसके बाद भगवान की आरती हुई फिर प्रसाद वितरण किया गया ।इस मौके पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष मोहित वर्मा पंकज वर्मा दिपांशु यादव अर्जुन वर्मा अंकित वर्मा बाबा किशुन दास ,चंद्रपाल यादव,शिवा नाग अशोक।काश्यप आदि भक्त मौजूद रहे।