लखनऊ: आस्था नवचेतना फाउंडेशन ने कल्याणी कार्यक्रम के तहत सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल मशीन का अधिष्ठापन किया
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। सभारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ अंचल द्वारा सी एस आर के अंतर्गत प्रदान की गई आर्थिक सहायता से आस्था नवचेतना फाउंडेशन ने श्कल्याणीश् कार्यक्रम के तहत – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शहमीना रोड लखनऊ, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छोटी जुबली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जिया मऊ, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज, पुराना किला लखनऊ, शशि भूषण इंटर कॉलेज हुसैनगंज, कस्तूरबा बालिका विद्यालय लाल कुआं लखनऊ, बीएसएनवी इंटर कॉलेज भारतीय बालिका विद्यालय हजरतगंज कृमें सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल मशीन का अधिष्ठापन किया गया। साथ ही, छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की अध्यक्ष, पूनम झा, ने बालिकाओं के साथ मासिक धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया।
उन्होंने स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ष्चुप्पी तोड़ो, स्वच्छता अपनाओष् का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त, छात्राओं के बीच मासिक धर्म पर एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एसबीआई की जय मैडम द्वारा बच्चों को मशीन के विषय में जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का अवसर मिला, बल्कि स्वच्छता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य को भी साकार किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें इस सराहनीय पहल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, लखनऊ से जया , मुख्य प्रबंधक, दिनेश मणि, दीपक सिंह , महेंद्र प्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।