लखनऊः जिला पंचायत का संचालन तीन सदस्यीय महिला कमेटी के हवाले
पलक रावत अनीता लोधी शशि पाल करेंगी निर्णय
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। वित्तीय अनितायमितताओं एवं अन्य आरोपी के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत के अधिकार सीज किए जाने के बाद बाद एक आदेश जारी कर तीन सदस्यीय कमेटी जिसमें श्रीमती पलक रावत श्रीमती अनीता लोधी एवं श्रीमती शशि पाल को नामित कर संचालन समिति का गठन कर दिया गया। अपर अधिशासी अधिकारी जिला पंचायत लखनऊ द्वारा जारी पत्र के अनुसार संयुक्त रूप से वित्तीय एवं प्रशासनिक निर्णय लिए जाने के अधिकार दिए गए है।
वही पलक रावत को संचालन कमेटी में नियुक्ति मिलने पर बुद्धेश्वर एवं आसपास के क्षेत्र में हर्ष से आनंदित लोगों ने ढोल नगाड़े एवं फूल माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
जिला पंचायत कार्यालय से अधिकार पत्र प्राप्त होने के बाद सीधे बुद्धेश्वर महादेव मंदिर नव नियुक्त संचालन समिति सदस्य श्रीमती पलक रावत एवं निवर्तन पार्षद तारा चंद् रावत ने भगवान बुद्धेश्वर महादेव के दर्शन किए इसके उपरांत बुद्धेश्वर विकास महासभा द्वारा प्रदेश कार्यालय में निवर्तमान पदाधिकारियों संरक्षक रामशंकर राजपूत प्रदेश प्रवक्ता सुनील द्विवेदी अध्यक्ष राजेश शुक्ला महिला महामंत्री सोनी गौतम महामंत्री एसपी पांडेय सुखपाल सिंह कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी मिनती भैया मनोज तिवारी हरीश तिवारी विदेश मंत्री राम जी गुप्ता शाहिद बड़ी संख्या में जुटे पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया एवं मिष्ठान वितरण कर शुभकामनाएं दी।