लखनऊः नशा मुक्त महिला फुल मैराथन दौड़ कों लेकर बैठक संपन्न

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी क्षेत्र अंतर्गत महिंगवां मेला मैदान में 31 दिसंबर को नशा मुक्त महिला फुल मैराथन दौड़ कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर तैयारी शुरू कर दी हैं। बता दें कि इस अवसर पर वरिष्ठ लीडर संजय सिंह,प्रमोद पांडे, अवधेश प्रताप सिंह,राकेश सिंह, सदाशिव मिश्रा,अरविंद सिंह, अरविंद गुप्ता,रवि रावत, मायाराम रावत,अनिल कुमार पांडेय, कुलदीप सिंह, सहित अन्य आर्थिक सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं जैसे, भाजपा नेता जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी,कुलदीप सिंह, मायाराम रावत, हंसराज सिंह, वंदना मिश्रा, प्रेम सिंह, हरिमोहन सिंह, अंजू सिंह सहित इस बैठक के आयोजक जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी रहें।

आपको बता दें कि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पूर्व सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर द्वारा नशा मुक्ति महिला फुल मैराथन दौड़ 31 दिसंबर को रखी गई है, जिसमें सैकड़ो की तादात में इस मैराथन दौड़ में बीकेटी क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।इसी कार्यक्रम को लेकर महिंगवां मेला मैदान में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि जगदम्बा त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम पर रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर दी हैं।