लखनऊः महिगवां पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन क्षेत्र महिगवां थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि डीसीपी उत्तरी जोन राम नयन सिंह व एडीसीपी जितेन्द्र दुबे के निर्देशानुसार महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रावेन्द्र सिंह,सुनील कुमार,उ0नि0 अभिषेक राय, कांस्टेबल लालबहादुर,भरत गोपाल तिवारी ने वारंटियों के घर पर दबिश दी, कमलेश कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम हनुमन्तपुर थाना महिगवां, शिव शंकर पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका तिवारी हनुमंतपुर, राजेश कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम हनुमन्तपुर दोनो भाई अपने घर पर मौजूद मिले, तभी पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही परिजनो को दिया।
वहीं महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकारी आयोग के आदेशों निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए कमलेश,शिव शंकर,राजेश को न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र दिखाकर पुलिस ने गिरफ्तार किया,जिन्हें न्यायालय के समक्ष भेजा गया।