एफआईआर की कास्ट का रीयूनियन, कविता कौशिक ने आमिर अली के साथ दिए पोज
”
एफआईआर टीवी का पॉपुलर शो है. इस शो में कविता कौशिक, आमिर अली, गोपी भल्ला जैसे स्टार्स नजर आए थे. शो का कॉन्सेप्ट चोर-पुलिस पर बेस्ड था. अब कविता कौशिक ने शो की कास्ट के साथ री-यूनियन किया है. कविता ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज शेयर की हैं. स्टार्स को साथ देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इन फोटोज में कीकू शारदा नजर नहीं आए हैं.
फोटोज में सभी लोग साथ में मस्ती करते दिख रहे हैं. कविता को ग्रीन कुर्ते और व्हाइट पायजामे में देखा गया. कविता ने आमिर के साथ भी पोज दिया. उनकी मस्तीभरी फोटोज वायरल हैं. कविता ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- हाय दईया कहां जाऊं मैं. FIR लिखाऊं. गुलगुले, शशांक और कुछ जरुरी मेंबर्स इसमें नहीं हैं.
इन फोटोज के कैप्शन में कीकू शारदा ने लिखा- री-यूनियन मिस कर दिया. लव यू. आमिर अली ने भी कमेंट में लिखा- लव यू.
कविता कौशिक इस शो में चंद्रमुखी चौटाला के रोल में थीं. वो एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में थी. वहीं आमिर अली का कैरेक्टर चंद्रमुखी चौटाला पर लट्टू था.
कविता कौशिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने एक हसीना थी, मुंबई कटिंग, जंजीर, Carry on Jatta 3, जैसी फिल्में की हैं. टीवी शोज में उन्होंने कुटुंब से शुरुआत की थी. फिर वो कहानी घर घर की, कोई अपना सा, कहानी तेरी मेरी, पिया का घर, दिल क्या चाहता है, रात होने को है, तुम्हारी दिशा, ये मेरी लाइफ है जैसे शोज किए हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 भी किया था. लेकिन इस शो से वो बीच में ही छोड़कर चली गई थीं.