गूगल सर्च 2024 की लिस्ट में ‘अकाय’ का जलवा
फरवरी 2024 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर नन्हा मेहमान आया. इस सेलिब्रिटी कपल ने अपने दूसरे बच्चे का नाम ‘अकाय’ रखा. जैसे ही विराट और अनुष्का ने अपने बेटे के नाम की घोषणा की, यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लोगों में इस अनोखे नाम का मतलबजानने की जबरदस्त उत्सुकता दिखी, यही वजह थी कि ‘अकाय’ ने गूगल के ‘ईयर इन सर्च 2024’ की लिस्ट में जगह बना ली.
क्या है ‘अकाय’ का मतलब?
‘अकाय’ एक हिंदी शब्द है जिसका ऑरिजिन तुर्की है. संस्कृत में इसका अर्थ है “बिना शरीर या रूप के.” यह शब्द ‘काया’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है शरीर. इस अनोखे अर्थ ने लोगों की जिज्ञासा को बढ़ाया और गूगल पर ‘अकाय’ की खोज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.
सर्च ट्रेंड्स ने क्या बताया?
गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, लोगों ने ‘अकाय’ से जुड़े कई कीवर्ड सर्च किए। इनमें प्रमुख थे:
- अकाय मीनिंग हिंदी
- अकाय मीनिंग इन हिंदी
- अकाय इन हिंदी
- मीनिंग ऑफ अकाय
- कोहली
लोगों ने इन कीवर्ड का उपयोग करके खूब अकाय का अर्थ सर्च किया
गूगल की सर्च में ‘अकाय’ का जलवा
गूगल के ‘ईयर इन सर्च 2024’ में ‘अकाय’ को ‘मीनिंग’ कैटेगरी में दूसरा नंबर मिला. इस कैटेगरी में पहला पोजीशन “ऑल आइज ऑन राफा” को मिला. ‘मीनिंग’ कैटेगरी के टॉप 10 में गूगल सर्च हैं:
- ऑल आईज ऑन राफा
- अकाय
- सर्वाइकल कैंसर
- तवायफ
- डेमोरे
- पूकी
- स्टैम्पीड
- मोये मोये
- कान्सक्रेशन
- गुड फ्राइडे
2024 में स्पोर्ट्स से जुड़े टॉप सर्च कीवर्ड
भारत में ओवरऑल इंडियन प्रीमियर लीग, टी20 वर्ल्ड कप, ओलंपिक 2024, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. इंडिया में भारतीयों में सबसे जयाद सर्च विनेश फोगाट, हार्दिक पांड्या, शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा और लक्ष्य सेन को सर्च किया गया.
भारतीयों ने गूगल पर इन मैचों को किया सबसे ज्यादा सर्च
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश, इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे, श्रीलंका वर्सेस इंडिया, इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान, इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड, रॉयल चैलेंजर्स वर्सेस सुपर किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स