गौरीगंजः सेंट्रल बार एशोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरूः 21 लोगों ने खरीदे नामांकन प्रपत्र

0

 

विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। सेंट्रल बार एशोसिएशन कलेक्ट्रेट अमेठी के वर्ष 2025 की कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई । एल्डर्स कमेटी के सदस्य अमर बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होते ही 21 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए गिरीश यादव, महासचिव पद के लिए अभिनेष कुमार शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव व अवनीन्द्र पाण्डेय, मध्यम उपाध्यक्ष के दो पद के लिए सर्वेश कुमार सिंह व राम चन्द्र चैहान, कोषाध्यक्ष पद हेतु संजय कुमार सिंह, जूनियर उपाध्यक्ष के लिए श्यामजी पाण्डेय, ऑडिटर रमेश दूबे, प्रवक्ता शीतला मिश्रा, सचिव प्रशासन अरविन्द कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल, सचिव प्रकाशन पद हेतु स्वामीनाथ प्रजापति, उपाध्यक्ष के लिए प्रवीण कुमार मिश्र व सदस्यों के 8 पदों के लिए नामांकन खरीदे गए। बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और आवश्यकतानुसार 16 को चुनाव व प्रमाण पत्र वितरण सम्पन्न होगा।