अमेठीः 11000 लाइन के खंभे से टकराया ट्रैक्टर, टूट कर गिरा खंभा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। भेंटुआ ब्लॉक के ग्राम सभा मई के उबारपुर गांव में शनिवार शाम 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का खंभा ट्रैक्टर की टक्कर से टूटकर गिर गया। तार जमीन पर गिरने के बावजूद गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत फीडर से लाइन कटवा दी और नलकूप विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे नलकूप विभाग के जेई ने जल्द लाइन दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया, लेकिन पांच दिन बाद भी खंभा नहीं लगा और न तार जोड़े गए। इससे सैकड़ों घरेलू उपभोक्ता अंधेरे में हैं और नलकूप बंद होने से किसानों की गेहूं सिंचाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर मालिक से अर्थदंड वसूला गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। नलकूप विभाग ने कहा कि विद्युत विभाग को सूचना दी गई है, जबकि विद्युत विभाग के जेई से संपर्क करने पर फोन नहीं लगा। ग्रामीणों ने जल्द समस्या समाधान की मांग की है।