तिलोई: पीड़ित शिक्षक ने दी आत्मदाह की चेतावनी
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत जामोदीप स्थित शिवा पब्लिक स्कूल में तीन पीजीटी शिक्षक को बिना किसी कारण बताए व बिना वेतन के स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है बायोलाजी के पद पर कार्यरत शिक्षक विनय सिंह ने विद्यालय पर बिना वेतन और सूचना के निकालने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत से शिकायत की है पीड़ित शिक्षक ने शिकायत पत्र में विद्यालय प्रबंधतंत्र पर गंभीर आरोप लगाए है। शिक्षक ने बताया कि पिछले जुलाई से नवंबर माह तक लिखित या मौखिक तौर पर विद्यालय से करीब 6 से 7 अध्यापक को निष्कासित किया जा चुका है।
यदि 15 दिसंबर तक विद्यालय की ओर से सिक्योरिटी धनराशि(एक माह का रिजर्व वेतन) व वेतन का भुगतान नहीं दिया गया तो 16 दिसंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने शिक्षक ने आत्मदाह करने की प्रशासन को चेतावनी दी है। शिक्षक की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को सौंपी है। विद्यालय प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि शिक्षक का विद्यालय के प्रति रवैया अच्छा नहीं था आए दिन शराब का सेवन कर विद्यालय आते थे। इनको निकाला नहीं गया है वह स्वयं छोड़कर गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष कार्यालय में शिक्षक से लिखित समझौता भी हो चुका हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विद्यालय ने 12 दिसंबर तक शिक्षक को बकाया भुगतान देने को कहा गया हैं मैं मौके पर जाकर जांच कर चुका हूं वह पुन दोबारा विद्यालय पहुंचकर अन्य बिंदुओं की जांच करुंगा।