संग्रामपुर: 29 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। स्वास्थ्य मोबाइल टीम ए द्वारा संग्रामपुर क्षेत्र चक्रधर पुर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण टीम ने 29 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की इनमे दो बच्चे आंख से पीड़ित थे जिन्हें चश्मा की आवश्यकता है एक बच्चा दांत से पीड़ित था और दो बच्चों का कान बह रहा था।सभी बीमार बच्चों को प्राथमिक उपचार किया गया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में आकर ईलाज कराने की सलाह दी गई।टीम प्रभारी डाक्टर उमेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संग्रामपुर में दो मोबाइल टीम बनाई गई है जिसमें आज एक टीम द्वारा ग्राम सभा तारापुर के प्राथमिक विद्यालय चक्रधर में कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस कार्यक्रम में 29 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें आधा दर्जन बच्चे बीमार थे जिन्हें आंख,कान,दांत से सम्बंधित बीमारी थी जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है लेकिन उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में आकर ईलाज कराने की सलाह दी गई।इस कार्यक्रम में डॉ बलराम चैरसिया, डाक्टर सुशील शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में तैनात सभी अध्यापक मौजूद रहे।