अमेठीः जीवन में शिष्टाचार की राह सिखाता है स्काउट गाइड प्रशिक्षण
विधान केसरी समाचार
अमेठी। बुधवार को संग्रामपुर क्षेत्र के रणन्जय इण्टर कॉलेज ठेंगहा त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ। स्काउट गाइड प्रशिक्षण में प्रथम दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षक शशांक यादव व प्रशिक्षिका कोमल यादव द्वारा परिचय,नियम प्रतिज्ञा व अनुशासित का तरीका बताया गया।वहीं दूसरे दिन की पाठशाला में विभिन्न प्रकार की गांठें, तालियां बजाने का तरीका, प्रार्थना झण्डा गीत,झण्डे का बांधना और खोलने का प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन यानी आज टेन्ट निर्माण ,बिना बर्तन भोजन निर्माण,आपदा प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी गई।
समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद शुक्ला ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में बताया कि पढ़ाई के समय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए इस प्रशिक्षण से हमें अपने जीवनकाल में शिष्टाचार की राह मिलती है।वहीं विशिष्ट अतिथि आर पी सिंह इण्टर कालेज कालिकन धाम ने बताया कि सफल जीवन की अनुशासन कुंजी है और यह कुंजी स्काउट गाइड प्रशिक्षण के बाद ही मिलती है।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रणन्जय इण्टर कालेज ठेंगहा ने कहा कि स्काउट गाइड से हम आपदा के समय बड़े आसानी से निकल सकते हैं।हम किसी भी परिस्थिति से लड़ सकते हैं हमारे पास घर नहीं है लेकिन उसके लिए तम्बू लगाकर आपदाओं से निपट सकते हैं उन्होंने कहा स्काउट गाइड प्रशिक्षण हमारे जीवन की एक सीढ़ी का काम करती है।इस कार्यक्रम में ठेंगहा के प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह सहित विद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण लिए छात्र छात्राएं मौजूद रहे।