अमेठीः अनुशासन व ईमानदारी की मिशाल है पीआरडी जवान
विधान केसरी समाचार
अमेठी। बुधवार को विकासखंड भादर के घोरहा ग्रामीण स्टेडियम में युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 76 वे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि राजेश मशाला ने पी आर डी जवानो को उत्साहित करते हुए कहा कि पीआरडी जवान जन सेवा में लगे रहते हैं । उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तरों में,मेला ,चैराहा जैसे स्थानों पर पी आर डी जवान हमेशा तैनात मिलते हैं। उन्होंने पी आर डी जवानों को परेड सलामी दी।सभी जवानों को अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया।इस मैदान में दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले महिला सहित तीन पी आर डी जवान धावकों को शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पत्र उन्होंने सभी पी आर डी जवानों की टोली में जाकर परिचय लिया साथ ही निरीक्षण भी किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय गान हुआ।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीपरपुर थाना प्रभारी राम राज कुशवाहा के हाथों भी जवानों को पुरस्कृत किया गया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के जिला अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि जिले में 388 पी आर डी जवान है जिन्हें जिले के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई जाती है उन्होंने कहा सन 1948 में इस दल की स्थापना हुई थी आज इस 76 वां स्थापना दिवस भादर ब्लाक के ग्रामीण मिनी स्टेडियम में परेड करके मनाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, विशिष्ट अतिथि थाना पीपरपुर प्रभारी राम राज कुशवाहा ,की उपस्थिति में जवानों द्वारा परेड करके यह स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में जिले के विकास खंड संग्रामपुर,भादर, भेंटुआ, बहादुर गढ़, गौरीगंज,अमेठी में तैनात पी आर डी जवान उपस्थित होकर समारोह को मनाया।