संग्रामपुर: जीजीआईसी में पंख कैरियर मेले का आयोजन
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज संग्रामपुर में पंख कैरियर मेले का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन थाना संग्रामपुर उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर में तैनात डाक्टर सुशील शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की छायाप्रति पर माल्यार्पण करके किया। बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य रखकर अपना भविष्य बनाने के लिए डॉ सुशील शुक्ला ने गुण बताए। उन्होंने बताया कि मौसम कुछ भी हो हमें प्रकृति के विरोध में न जाकर उस वातावरण में रहकर स्वास्थ्य रहना होगा। उन्होंने कहा कि दिखाने के लिए कुछ बच्चे ठंड के समय गर्म कपड़े नहीं पहनते और बीमार हो जाते हैं इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नहाना अनिवार्य है।साथ ही हल्का बुखार जुकाम जैसे बीमारी हो तो स्वास्थ्य केंद्र जाकर दवा ले तभी वै अपने कैरियर के बारे में सोच सकतें हैं।
आंख के डाक्टर बलराम चैरसिया ने बताया कि आज आंखों से सम्बंधित बीमारी तेजी से बढ़ रही है इसका कारण है कि बच्चे अपनी किताब से अधिक अपने मोबाइल पर ध्यान देते हैं। अच्छा कैरियर बनाना है तो किताबों को मित्र बनाये और मोबाइल को त्याग दें।थाना संग्रामपुर में तैनात उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से छात्राओं को जागरूक किया उन्होंने बताया कि यदि छात्रा का मित्र किताब रहेगी तो न उसका कोई दोस्त होगा और न ही दुश्मन होगा।यदि बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य को बनाना है अपने माता-पिता का नाम शीर्ष पर ले जाना है तो अपनी किताब को सबसे बड़ा सखा बनाए।साथ उन्होंने छात्राओं को आश्वस्त किया कि पुलिस सुरक्षा छात्राओं के लिए चारों पहर रहेगी। पुलिस द्वारा दिये गये नम्बर 112,1090,थाना संग्रामपुर का सी यूजी नं सहित कई प्रकार के मोबाइल नं है जिसे उपयोग करके विपत्ति से निपटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी छात्राओं को कैरियर के बारे सोचना परम आवश्यक है।इस कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य राहुल सिंह बच्चों को पंख कैरियर कार्यक्रम के तहत अच्छी पढ़ाई लिखाई कर आत्म निर्भर बनने का गुण बताया सहायक अध्यापिका मिथिलेश ने बताया कि हर शिक्षक की यही मंशा रहती है कि हमारे द्वारा शिक्षा ले रही छात्रा हमने भी आगे निकल जाय और बहुत बड़े ओहदे पर जाकर विद्या लय और शिक्षक का नाम रोशन करें।
इस कार्यक्रम में थाना संग्रामपुर की महिला हे0 का0 मंजू यादव ने छात्राओं को आत्म निर्भर बनकर समाज में सिर उठाकर जीने के लिए प्रेरित किया। महिला कांस्टेबल अंजलि वर्मा ने बताया कि अपने माता पिता का सपना साकार करना हमारा धर्म है हमें अच्छी पढ़ाई करके कुछ बनकर किसी का भार न बने। आरक्षी विनय कुमार मौर्या ने बताया कि इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत ही जरूरी है यही एक मात्र नाव है जो जीवन को सुखमय और सम्मानित बना सकती है।इस प्रकार इस कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी पढ़ाई,अच्छा स्वास्थ्य आत्म निर्भर बनकर समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम में जीजीआईसी संग्रामपुर में पढ़ रही सभी छात्राओं ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और कैरियर को सफल बनाने के लिए छात्राओं ने प्रण लिया।