अमेठीः दिसंबर माह में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। दिसंबर माह बीतने में 18 दिन शेष हैं। ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत महज 60 फीसद ही काम पूरा हो सका है। जबकि माह के अंत तक बचे 40 प्रतिशत काम को पूरा कराने का लक्ष्य कार्यदाई संस्थाओं को दिया गया है। वहीं 65 निर्मित पानी की टंकी से ट्रायल के रूप में जलापूर्ति शुरू करा दिया गया है। हर घर नल से पानी पहुंचाने के लिए सरकार जमीन के भीतर पाइप लाइन डालने के लिए पैसा भी पानी की तरह खर्च कर रही है। मिशन के काम को पूरा कराने के लिए दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। जबकि अभी तक महज 60 प्रतिशत काम को पूरा कराया जा सका है। इस माह में बचे 18 दिनों में 40 प्रतिशत काम कराने की कठिन चुनौती कार्यदाई संस्थाओं पर है।

विभागीय अधिकारियों की माने तो निर्धारित समय में काम पूरा कराना टेढ़ी खीर साबित होगी। इसके लिए अभी समय को और बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। नल से घरों तक जल पहुंचाने के लिए जिले में 487 पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसमें से 65 टंकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रायल के रूप में जलापूर्ति शुरू कराया गया है। जिससे जमीन के भीतर पड़ी पाइप लाइनों की जांच हो सके कि वे पानी पहुंचाने में सक्षम हैं या नहीं। जहां खराबी सामने आएगी उसे कार्यदाई संस्था से ठीक कराया जाएगा। इस संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम इंजीनियर अनिल कुमार राव ने बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद चार माह में 131 पानी की टंकी का निर्माण शुरू कराते हुए लगभग पूरा होने के स्तर पर हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 169 पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है। शेष बचे कार्यों को जल्द पूरा कराने की कवायद तेज गति से चल रही है। जिससे लोगों को समय से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा सके।