बलियाः जिला आबकारी अधिकारी को शासन ने किया पैदल, लखनऊ संबद्ध
विधान केसरी समाचार
बलिया। शासन ने जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे को प्रदेश मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। आबकारी अधिकारी पर यह कार्रवाई एक शराब संचालक को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजने के मामले में हुई। इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है। इसके अलावा जिले से लगातार बिहार में हो रही शराब तस्करी को शासन ने संज्ञान लिया है। शासन ने इसमें आबकारी विभाग की लापरवाही माना है। सूत्रों की मानें तो इसी के तहत आबकारी अधिकारी को हटाया गया है। हालांकि विष्णु प्रसाद दुबे पर पिछले महीने एक गोदाम संचालक को फर्जी तरीके से शराब के रेपर छापने और तस्करी करने में फंसाने व जेल भेजवाने का भी आरोप था। इसमें दो अबकारी निरीक्षकों की भी संलिप्ता प्रकाश में आई थी। इस प्रकरण में शासन से जांच टीम गठित हुई थी। टीम ने बलिया आकर जांच की थी। जिसके बाद कार्रवाई किया है।