बीसलपुर: गांव सोराह खकूमा में झाला मंदिर में तीन दिवसीय मेला शुरू
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। क्षेत्र के गांव सोराह खकूमा में काली माता झाला मंदिर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। इस मेले का शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ। यहां एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। यह भंडारा तीन दिन तक चलेगा। इस मंदिर के पुजारी रैबारी सिंह यादव ने 101 कन्या का भोज कराया और दक्षिणा देकर विदा किया। इस झाला मंदिर पर दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग अपनी परेशानी को लेकर आते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया इस मंदिर में सोमवार बुधवार और शुक्रवार तीन दिन माता रानी का दरबार लगता है। यहां कैंसर जैसी बीमारी ठीक हो जाती है और सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। मेले में फायर बिग्रेड का इंतजाम है और पुलिस प्रशासन भी मौजूद है।