बीसलपुर: गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का असर, साढ़े तीन किलोमीटर का सफर हुआ आसान

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के अंतर्गत वर्षों से बदहाल पड़ी बड़ागांव नहर पुलिया से खरदहाई नहर पुलिया तक सड़क को लगभग 32 लाख रुपए की लागत से सामान्य मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य किया गया। जिससे इस नहर संपर्क मार्ग पर आवागमन करने वालों के लिए सफर अब आसान हो गया है।

साढ़े तीन किलोमीटर का यह सड़क मार्ग वर्षों से ऊबड़-खाबड़ बदहाल पड़ा हुआ था। सड़क मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे बन जाने से इस सड़क मार्ग पर सफर करना मुश्किल भरा हुआ हो गया था। काफी दिनों से इस सड़क मार्ग पर मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की जा रही थी। जिस पर क्रांतिकारी विचार मंच के प्रांतीय संरक्षक एवं किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर सालों से बदहाल पड़ी सड़क पर सामान्य मरम्मत एवं नवीनीकरण कराए जाने की मांग की थी। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किसान नेता देवस्वरूप पटेल की मांग को गंभीरता से लेते हुए लोकनिर्माण विभाग को सड़क पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के निर्देशानुसार कार्यदाई संस्था द्वारा साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर सामान्य मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य शुरू किया गया है। जोकि एक दो दिन में पूरा हो जाएगा। जिससे बड़ागांव नहर पुलिया से खरदहाई नहर पुलिया तक सड़क मार्ग पर सफर आसान हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के जेई गौरव गुप्ता ने बताया कि साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर सामान्य मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य किया गया है। जिसकी लागत लगभग 32 लाख रुपए है।