पीलीभीत: खेत में लगाए जा रहे बिजली पोलो का किसानों ने किया विरोध
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। मझोला बिरहेनी मार्ग के फोर लेन निर्माण के क्रम में पीडब्ल्यूडी के जेई और बिजली विभाग के जेई और एसडीओ के निर्देशन में भिंडारा ग्राम में किसानों की रोड के साथ लग रही निजी भूमि पर बिना किसी पूर्व सूचना के लगाए जा रहे बिजली के पोलों को लेकर ग्राम वासियों और किसानों ने विरोध व्यक्त किया और बिना प्रक्रिया अपनाए अपने खेतों में से उक्त पोल लगाए जाने से मना कर दिया। इसी दौरान क्षेत्रीय भ्रमण से लौट रहे राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल की कार को भी किसानों ने रोक लिया और अपनी समस्या उनको बताई , किसानों का कहना था कि पहले ही मार्ग निर्माण में उनकी कुछ भूमि ले ली गयी है अब उनकी निजी शेष भूमि पर भी बिना उनकी सहमति के और बिना उनको कोई सूचना दिए बिजली के पोल लगाकर उसके भाग को खराब किया जा रहा है जो कि अस्वीकार्य है।
जिस पर जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने मौके पर वस्तुस्थिति का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी अमरिया और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से फोन पर वार्ता करके समस्या को समझाने और क्षेत्रीय किसानों को भी विश्चास में लेकर पूर्ण विधिक प्रक्रिया अपना कर ही इन विद्युत पोलों को लगवाने हेतु कहा जिस पर अधिकारियों ने दो दिन लाइट उक्त पोलों को लगवाने के कार्य रोक दिया और इसी मध्य विधिक रूप से सभी पक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्य करने हेतु सहमति प्रकट की इसके बाद किसान और ग्रामवासी सन्तुष्ट हो गए। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह, तीरथ सिंह, परमजीत सिंह, मंजीत सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।