कन्नौज: महाविद्यालय में भव्यता से मनाया गया श्रीमद् भगवत गीता जयंती समारोह

0

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। महाविद्यालय के प्राचार्य एवम ए एन ओ और एनसीसी कैडेट्स के सौजन्य से श्रीमद् भगवत गीता जयंती कार्यक्रम धूम धाम से आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय प्रबंधक अनुराग मिश्र द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर और श्रीमद् भगवत गीता ग्रंथ का पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए गोविंद दुबे ने कहा कि गीता हमें कर्मयोग सिखाती है हमें अपने सभी कर्मों को ईश्वर को समर्पित कर बिना आसक्ति और स्वार्थ के करना चाहिए। उमेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गीता हमारे भारत वर्ष के लिए प्राण के समान और हमारा अस्तित्व है प्राचार्य डॉ आर एन मिश्रा जी ने बताया कि गीता ग्रंथ हमें कर्म योग के साथ साथ ज्ञान और भक्ति योग का भी पाठ सिखाती है गीता हमारे जीवन का सार है।

आर डी बाजपाई जी ने बताया कि गीता में वर्णित है कि आत्मा अजर अमर है इसलिए हमें अपने सभी कार्य बिना आसक्ति के करना चाहिए इसके अलावा सतेंद्र यादव, आरती वर्मा, सुदीप शर्मा उपेंद्र कुशवाहा आर के दीक्षित सहित सभी वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में गीता जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को गीता जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित कीं कार्यक्रम का संचालन सुशील भारद्वाज ने किया।

इस अवसर पर कमल मिश्र, वैभव कुमार, राहुल शंखवार, सुमित कटियार, सोनी कटियार, सुदीप शर्मा मनोज कुमार उमंग त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।