उन्नाव: दहेज उत्पीड़न के मामले में लंबे समय से फरार चल युवक को भेजा जेल

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरुआ में 10 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में 30 वर्षीय मोनी पत्नी फूल सिंह की मौत हो गई थी ।मृतक की मां ने तहरीर देकर दामाद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था।स्थानीय पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे फूल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

बरूआ निवासी मोनी पत्नी फूल सिंह का शव 10 मई को घर में कुंडे से लटकता हुआ मिला था सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था। उन्नाव सदर कोतवाली निवासी मृतका की मां कृष्णा देवी ने अपने दामाद फूल सिंह पर पुत्री की दहेज के लालच में हत्या किया जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया था।मृतका की मां का कहना था घर में मौजूद मृतका की 11 वर्ष की पुत्री अनुष्का ने अपने पिता को अपनी मां की हत्या करते हुए देखा उसके बाद भी पुलिस अपराधी को बचाने में जुटी रही। मुकदमा दर्ज होने जाने के बाद थानाध्यक्ष राजपाल ने सुराग मिलते ही गांव में ही छिपकर रह रहे फूल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।