उन्नाव: अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पी आर वी पुलिस ने बिहार थाना क्षेत्र के बिडारमऊ नहरिया के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोक जामा तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास एक देशी तमन्चा 315 बोर व 5 खोखा 315 बरामद हुए । पुलिस की पूछताछ मे अपना अभिनव मिश्रा पुत्र अनुरुद्ध मिश्रा निवासी बिडारमऊ थाना बिहार बताया । पकड़े गये व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार धारा 3ध्25 आर्मस एक्ट के तहत जेल भेज दिया ।