उन्नाव: प्रदेश सुरक्षा दल ने अपने 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जनपद के शुक्लागंज में प्रदेश सुरक्षा दल ने अपने 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शुक्लागंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड में हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न तहसीलों से पीआरडी जवानों ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सुरक्षा दल की उपलब्धियों को मान्यता देना और उनके कार्यों को सराहना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह ने की। इस अवसर पर पीआरडी कर्मियों द्वारा ग्राउंड में शानदार परेड प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए। परेड में पीआरडी के जवानों ने अपनी अनुशासन और एकता का शानदार प्रदर्शन किया। जवानों ने एकजुट होकर उच्च स्तर की तैयारियों और कुशलता का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने उनकी सराहना की।