प्रतापगढः मनायी गयी स्व0 सूर्य नारायण द्विवेदी की पुण्यतिथि

0

 

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। नगर पंचायत के सांगीपुर वार्ड मे मंगलवार की देर शाम समाजसेवी एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के पिता स्वर्गीय पं. सूर्य नारायण द्विवेदी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में एमएलसी उमेश द्विवेदी, पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकान्त ओझा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी एवं ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज ने स्व. सूर्य नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक क्षेत्र में दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने स्व. सूर्य नारायण द्विवेदी की स्मृति को नमन किया।

कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया। कार्यक्रम मंे ब्लाक प्रमुख लक्ष्मणपुर प्रतिनिधि राकेश सिंह, संस्कृत शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष आचार्य कुलदीप मिश्र, भाजपा नेता बालकृष्ण पाण्डेय, मनोज तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, डा. हरि प्रसाद मिश्र, डॉ. डीपी ओझा, अनिल त्रिपाठी महेश, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह, विकास मिश्र, डा. आरएस त्रिपाठी, केडी मिश्र, राजकुमार मिश्र, राकेश तिवारी गुडडू, दिनेश सिंह, विकास पाण्डेय, डा. राजकुमार पाण्डेय, उमाशंकर शुक्ल आदि रहे।