प्रतापगढः एंटीरोमियों टीम ने महिलाओं को किया जागरूक
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज में कोतवाली की एंटीरोमियों टीम मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक कर रही है। मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटीरोमियों टीम द्वारा लालगंज के शिवबक्श का पुरवा भदारी कला में चैपाल लगाकर महिलाओं को नारी सुरक्षा सम्मान तथा शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वहीं एंटीरोमियो टीम द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1930, 108, 112, 102 तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। एंटीरोमियों टीम ने महिलाओं को पुलिस के हरपल उनकी सुरक्षा के प्रति सजग रहने के प्रति विश्वास भी दिलाया गया। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि एंटीरोमियो टीम द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।