बाराबंकीः अन्तर्जनपदीय 06 मादक पदार्थ तस्कर हुए गिरफ्तार, स्मैक व 23.72 लाख बरामद

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 06 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 600 ग्राम अवैध स्मैक व 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी (बिक्रीध्परिवहन एवं प्रयोग) करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोरतम कार्यवाही किये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री समीर कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आज स्वाटध्सर्विलांस व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा 06 मादक पदार्थ तस्करों शुभम पाठक पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश पाठक, आशीष पुत्र रामफेर रावत, धर्मराज पुत्र अशोक, दुर्गेश रावत पुत्र बाबू लाल निवासीगण ग्राम कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी, विनोद पुत्र जग्गी, व जीत बहादुर पुत्र सेवालाल निवासीगण कस्बा व थाना हरैया जनपद बस्ती को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जेध्निशांदेही पर ’600 ग्राम अवैध स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख रुपये), 11 पुड़िया अवैध स्मैक, 05 अदद मोबाइल फोन व 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद’ किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0सं0 671/2024 धारा 8ध्21सीध्29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शुभम पाठक अपने पिता के साथ पूर्व से मादक पदार्थ तस्करी का काम करना शुरु किया था। अभियुक्त शुभम पाठक के पिता थाना रामसनेहीघाट के हिस्ट्रीशीटर थे, जिनकी मृत्यु हो गई है। अभियुक्त शुभम पाठक जनपद अयोध्या, अम्बेडकर नगर व वर्ष 2022 में थाना रामसनेहीघाट, बाराबंकी से मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है। यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी के आस-पास के जनपदों में तस्करी का काम करता है तथा घर में भी मादक पदार्थ का नशा करने वाले लोगों को फुटकर बिक्री करता है। अभियुक्त, तस्करों से अवैध स्मैक उधार खरीदता था एवं उसको बेचने के बाद प्राप्त रुपयें उन्हें देता था। अभियुक्त द्वारा बरामद धनराशि तस्करों को देने के लिए एकत्रित की गई थी। अभियुक्त शुभम के पिता की मृत्यु के बाद से उसकी मां व पत्नी इस घर में नहीं आती है, वह अकेला रहता है तथा जानकारी प्राप्त हुई है कि अवैध तरीके से अर्जित धन से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है एवं जनपद लखनऊ के तकरोही में भी एक मकान बनाया है, जिसे किराये पर दे रखा है। पुलिस टीम द्वारा इस गिरोह के अन्य सदस्यों एवं गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास एवं अवैध तरीके से धनोपार्जन कर अर्जित की गई सम्पत्ति की भी जानकारी की जा रही है।