बाराबंकीः लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता का राइट च्वाइस बना रामनगर ब्लाक
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। जिले के विकासखंड रामनगर में लघु सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात जेई रामनगर का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। रामनगर उनका राइट चॉइस बना हुआ। किसानों एवं ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायतों को संज्ञान लेते हुए रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जेई प्रमोद तिवारी का स्थानांतरण किए जाने एवं उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच करायें जाने की बात कही थी।
इसके बाद अवर अभियंता का रामनगर ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया उनके स्थान पर दूसरे जेई ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। लेकिन स्थानांतरित हुए अवर अभियंता रिलीव होने के बजाय मेडिकल पर चले गए और पुनः अपना मेडिकल वापस कर रामनगर में ही तैनाती पाने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए हैं।
उल्लेखनीय की रामनगर ब्लॉक में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पद पर तैनात प्रमोद तिवारी की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए रामपुर महासिंह के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था इसके बाद 8 नवंबर को भारतीय किसान संगठन के लोगों ने लघु सिंचाई विभाग के अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर जेई के द्वारा की जा रही मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी इसके अलावा सांसद तनुज पुनिया ने ग्रामीणों समस्याएं सुनने के लिए चैपाल लगाई गई थी उसमें भी जेई के खिलाफ किसानों ने गंभीर आरोप लगाये थे।
इसके बाद ग्रामीणों ने रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के पास पहुंच कर विकासखंड में तैनात लघु सिंचाई विभाग की अभियंता की कार्य शैली पर नाराजगी जताते हुए किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी थी जिसे संज्ञान लेते हुए ब्लाक प्रमुख ने अधिशासी अभियंता एवं जिले के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर और अभियंता को तत्काल हटाए जाने तथा उनके द्वारा किए जा रहे हैं नियम विरोध कार्यों की जांच कराए जाने की बात कही थी ब्लॉक प्रमुख ने मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा था कि लघु सिंचाई विभाग के जेई प्रमोद तिवारी जो कस्बा रामनगर के ही रहने वाले हैं उनकी रामनगर विकासखंड में तैनाती है उनके द्वारा स्वयं के फर्म बनाकर धनराशि का भुगतान कराया जा रहा है अपने रिश्तेदार उत्तम कुमार के द्वारा ठेकेदारी करवाई जा रही है अपने पिता भाई एवं स्वयं के नाम मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना का लाभ लेने का काम किया गया है। यही नहीं अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है सुविधा शुरू को लेकर मनमाने तरीके से खेत के बजाय घर पर बोरिंग की जा रही है बोरिंग पानी वाले लाभार्थियों से जाली कपड़े के नाम पर 5000 वसूला जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख के द्वारा लिखे गए पत्र के बाद अवर अभियंता का रामनगर ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया और यहां दूसरे की तैनाती कर दी गई। लेकिन प्रमोद तिवारी रिलीव होने के बजाय मेडिकल पर चले गए और अब पुनः मेडिकल वापस कर जैसे तैसे रामनगर में ही तैनात रहने के लिए ऐड़ी से छोटी का जोर लगाए हुए हैं। अब देखना यह है जेई के ऊपर लग रहे आरोपों की जांच होती भी है यह नहीं।